
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब हवाई सेवाओं पर भी साफ नजर आने लगा है। बुधवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुल 135 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें 65 इनबाउंड और 66 आउटबाउंड फ्लाइट्स शामिल थीं। कुछ अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों, जैसे अमेरिकन एयरलाइंस ने भी अपनी उड़ानों को या तो रद्द किया है या उनके मार्ग में बदलाव किया है।
एयरस्पेस में बदलाव से बिगड़ा फ्लाइट शेड्यूल
दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली संस्था डायल (DIAL) ने बताया कि एयरपोर्ट के सभी रनवे और टर्मिनल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि, एयरस्पेस में किए गए बदलावों की वजह से उड़ानों की टाइमिंग और रूट प्रभावित हुए हैं। इसका असर खास तौर पर उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर देखने को मिल रहा है।
10 मई तक कई उड़ानें स्थगित
इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, जोधपुर और धर्मशाला जैसे गंतव्यों के लिए अपनी उड़ानें 10 मई तक के लिए रद्द कर दी हैं। इसके अलावा एयर इंडिया ने दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट कर दिया है।
27 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें रोकी गईं
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सुरक्षा कारणों से दो नोटम (NOTAM) जारी किए हैं, जिनके तहत कुल 27 हवाई अड्डों से वाणिज्यिक उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। इनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लुधियाना, शिमला, जोधपुर, जैसलमेर, भुज, राजकोट, ग्वालियर और हिंडन एयरबेस जैसे एयरपोर्ट शामिल हैं।
पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, 6 फ्लाइट्स रद्द
पटना एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार को यहां से कुल 6 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें चंडीगढ़, मुंबई और भुवनेश्वर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। फिलहाल स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है और उड़ानों की बहाली का फैसला हालात के अनुसार लिया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन से जानकारी जरूर लें।
--Advertisement--