img

Up Kiran Digital Desk:  बुधवार की सुबह भारत ने जो किया उसने न सिर्फ आतंकियों को चेतावनी दी बल्कि यह भी साफ कर दिया कि देश अब "पहले मारो फिर बोलो" की नीति पर काम कर रहा है।

पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक जिसमें 90 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया ने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा। लेकिन इस कार्रवाई का असर सिर्फ सीमा पार ही नहीं देश के भीतर भी साफ नजर आ रहा है। सुरक्षा कारणों के चलते एयर इंडिया ने देश के 9 प्रमुख शहरों से उड़ानें रद्द कर दी हैं और कई एयरपोर्ट 10 मई तक बंद कर दिए गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर: जब भारत ने दिया करारा जवाब

इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया गया है — एक नाम जो न सिर्फ बलिदान बल्कि देश की अस्मिता और प्रतिशोध का प्रतीक बन चुका है।
इस एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने सर्जिकल और सटीक हमलों के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को ध्वस्त कर दिया।

एयरपोर्ट्स बंद उड़ानें रद्द — देश हाई अलर्ट पर

इस कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ने तुरंत एविएशन सेक्टर में अलर्ट जारी किया। एयर इंडिया ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि निम्नलिखित शहरों से 10 मई सुबह 5:29 बजे तक उड़ानें रद्द की जा रही हैं-

  • जम्मू
  • श्रीनगर
  • लेह
  • जोधपुर
  • अमृतसर
  • भुज
  • जामनगर
  • चंडीगढ़
  • राजकोट

एयर इंडिया की X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा गया कि विमानन अधिकारियों द्वारा इन हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद इन स्टेशनों के लिए एयर इंडिया की उड़ानें 10 मई तक रद्द की जा रही हैं।

 

--Advertisement--