img

यूपी किरण डेस्क। भारतीय रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों को 50 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि अमृत भारत ट्रेन को बड़ी सफलता मिली, जिसके बाद और 50 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को मंजूरी दी गई हैं। वंदे भारत की सफलता से प्रेरित होकर ही अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई गई है। रेलवे में ऐसे ही बदलाव होते रहे तो जल्द ही रेल यात्रा का पूरा कलेवर ही बदल जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अंतरिम बजट पेश होने से पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष 300-400 अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगी।  इस ट्रेन को वंदे भारत से भी कम लागत में यात्रियों को लाभ देने के लिए लॉन्च किया गया था। पीएम मोदी ने गत 30 दिसंबर को दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी।  इनमे से एक अयोध्या से दरभंगा तक और दूसरी ट्रेन मालदा से बेंगलुरु के बीच चलाई जा रही है। दोनों ही ट्रेनों में यात्री उत्साह से यात्रा कर रहे हैं।

बताते चलें कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गरीब रथ की तरह ही सामान्य जन के लिए शुरू की गयी है।  हालांकि इसमें गरीब रथ की तरह कोई वातानुकूलित कोच नहीं है। इस ट्रेन का किराया भी उपलब्ध सुविधाओं के हिसाब से कम है। इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगा है, जिससे यह आसानी से तेज रफ्तार पर चलती है। इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा है। इस ट्रेन का रंग केसरिया और ग्रे रखा गए है। है.इसे खासतौर पर आम-जन और मजदूर वर्ग को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है।

अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच है, जिनमें से 12 सेकंड क्लास और 8 जनरल क्लास के कोच शामिल है। इस ट्रेन में एक साथ 1800 यात्री आसानी से यात्रा करते है। जानकारी हो कि वंदे भारत एक सिटिंग अरेंजमेंट वाली ट्रेन है, जबकि अमृत भारत ट्रेन एक स्लीपर कोच है। अमृत भारत ट्रेन कई लग्जरी सुविधाओं से युक्त है। इस ट्रेन में मेट्रो की सील गैंगवे तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिसकी सहायता से यात्री एक कोच से दूसरे कोच तक आसानी से पहुंच जाता है।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। यात्रियों को बॉटल होल्डर की भी सुविधा दी गई है, जो आसानी से फोल्ड हो जाता है।  इसके साथ ही ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा से लेकर, मॉर्डन टॉलेट सेंसर वाटर टैप की सुविधा दी गई है। इस ट्रेन का किराया भी दी जा रही सुविधाओं के हिसाब से अधिक नहीं है, इसलिए सामान्य यात्रियों को ये ट्रेन बेहद पसंद आ रही है। 

--Advertisement--