_1729518205.png)
Up Kiran, Digital Desk: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर और उत्तर प्रदेश की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दीप्ति शर्मा से जुड़े लाखों रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि दीप्ति को उसके ही दोस्त ने धोखा दिया है। दीप्ति की करीबी दोस्त और साथी क्रिकेटर आरुषि गोयल और उनके परिवार पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी और चोरी का आरोप है। इस मामले में दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने आगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मित्र द्वारा धोखा दिया गया
दीप्ति शर्मा की दोस्त और जूनियर क्रिकेटर आरुषि गोयल पर उनके भरोसे का फायदा उठाने का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार, दीप्ति ने आरुषि और उसके परिवार को 25 लाख रुपये उधार दिए थे, मगर जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरुषि और उसके माता-पिता ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया।
दीप्ति के फ्लैट से नकदी और विदेशी मुद्रा भी चोरी हो गई। आरोप में कहा गया है कि दीप्ति शर्मा का आगरा में राजेश्वर मंदिर के पास एक फ्लैट है, जहां आरुषि गोयल अक्सर आती थी। 22 अप्रैल को वह चुपके से फ्लैट पर आई और सोने-चांदी के जेवरात, ढाई हजार डॉलर व अन्य कीमती सामान ले गई। आगरा के डीसीपी सोनम कुमार ने पुष्टि की कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
कौन हैं क्रिकेटर आरुषि गोयल
27 वर्षीय आरुषि गोयल महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रही हैं। इस टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा हैं। दोनों के बीच दोस्ती क्रिकेट के मैदान पर शुरू हुई। आरुषि गोयल रेलवे में लोअर डिवीजन क्लर्क हैं और आगरा रेलवे डिवीजन के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। वह भारत ए टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं। दीप्ति शर्मा टीम इंडिया की महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। अब तक उन्होंने 5 टेस्ट, 106 वनडे और 124 टी20 मैच खेले हैं।
--Advertisement--