Up Kiran, Digital Desk: जापान के कोबे शहर में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में मंगलवार का दिन भारतीय खेमे के लिए खुशी लेकर आया. भारत के स्टार पैरा-एथलीट योगेश कथुनिया ने F56 कैटेगरी के डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
टोक्यो पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट योगेश ने अपने बेहतरीन थ्रो के साथ 41.59 मीटर की दूरी तय की और दूसरा स्थान हासिल किया. हालांकि, वह ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस से पीछे रह गए, जिन्होंने 44.40 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
सऊदी अरब के धावक ने रचा इतिहास
लेकिन आज के दिन की सबसे बड़ी सुर्खी सऊदी अरब के स्प्रिंटर नाइफ अलमसराही ने बटोरी, जिन्होंने ट्रैक पर आग लगा दी. पुरुषों की 100 मीटर T44 रेस में नाइफ ने महज़ 11.23 सेकंड का समय निकालकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. T44 कैटेगरी उन एथलीट्स के लिए होती है जिनके पैरों में किसी तरह की समस्या (limb impairment) होती है.
नाइफ की इस रिकॉर्ड-तोड़ दौड़ ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया और यह इस चैंपियनशिप के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया है.
यह चैंपियनशिप दुनिया भर के पैरा-एथलीट्स के जज्बे और उनकी असाधारण प्रतिभा का एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रही है, जहाँ हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और मानवीय इच्छाशक्ति की नई मिसालें देखने को मिल रही हैं.
_813408380_100x75.png)
 (1)_169288065_100x75.jpg)
_1559897226_100x75.png)
_1382672630_100x75.png)
