Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तैनात 56 साल के उपनिदेशक सुधीर कुमार की लाश बुधवार सुबह प्रयागराज के पॉश इलाके जॉर्जटाउन में एक गंदे नाले से बरामद हुई। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह जगह पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति भारत के जस्टिस वीएन खरे के घर से महज कुछ कदमों की दूरी पर है।
सुधीर कुमार अपने परिवार के साथ नैनी क्षेत्र के दुर्गा नगर महेवा में रहते थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे वे अकेले पैदल घर से निकले थे। उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिवार वाले परेशान हो गए। बुधवार सुबह उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि फोन जॉर्जटाउन के पास बंद पड़ा है। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस की ओर से लाश मिलने की खबर आई।
परिजन दौड़े-दौड़े स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली शराब की बोतल, नमकीन का खुला पैकेट, जूते और कुछ निजी सामान बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि नाले में डूबने से मौत हुई लेकिन शरीर पर चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं दिखे।
जॉर्जटाउन पुलिस और नैनी थाना मिलकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि सुधीर कुमार नैनी से करीब दस-बारह किलोमीटर दूर जॉर्जटाउन तक पैदल कैसे पहुंचे? क्या वे किसी से मिलने आए थे? क्या कोई ऑटो या दूसरा वाहन लिया था? क्या उनके साथ कोई और शख्स था? पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल कॉल डिटेल निकलवा रही है।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)