img

जहां एक ओर यहूदी देश इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है, वहीं दूसरी ओर इजरायल का सबसे अच्छा दोस्त माना जाने वाला ईरान अब इस देश का दुश्मन बन गया है। ईरान और इजरायल के मध्य जंग की आशंका बनी हुई है। इतना ही नहीं ईरान ने तो इजरायल पर हमले की प्लानिंग भी कर दी है। मगर अब ईरान ने इस प्लानिंग में बदलाव किया है और साथ ही शर्त भी रखी है क्या बदलाव किया है और क्या शर्त रखी है। आईये इस खबर में विस्तार से जानते हैं।

एक अप्रैल इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के नजदीक एयर स्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो आर्मी कमांडर के साथ साथ 13 लोगों की मौत हो गई थी। दमिश्क में हुआ ये हमला इतना खतरनाक था कि एक इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई। इसके बाद ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी। इसके बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की योजना भी बना ली थी। मगर अब ईरान ने इसमें बदलाव किया है।

ईरान ने कहा है कि वो इजराइल पर फिलहाल हमला नहीं करेगा लेकिन इसके बदले में उसने एक बड़ी शर्त रखी है। अमेरिका को भेजे एक संदेश में तेहरान ने कहा कि अगर गाजा में युद्धविराम होता है तो वो अपने कमांडर की मौत के जवाब में इस्राइल पर हमला नहीं करेगा।

--Advertisement--