टीम इंडिया vs न्यूजीलैंड के मध्य खेले गए पहले वनडे में इंडिया ने 12 रन से जीत दर्ज की। मगर इस मैच में इशान किशन की एक हरकत से पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर बहुत खफा हुए. सुनील ने 16वें ओवर में ईशान की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर किया है जब न्यूजीलैंड की टीम भारत द्वारा दिए गए 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग कर रही थी।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव द्वारा फेंके गए 16वें ओवर की चौथी गेंद को बल्लेबाज टॉम लैथम ने बचा लिया। लेथम गेंद को लेग साइड के नीचे खेलता है। जहां एक ओर गेंद फील्डर के पास जा रही थी वहीं बेल्स बैक फुट पर जाकर गेंद को डिफेंड करते हुए स्टंप्स पर जा गिरी. इसके बाद कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा से हिट विकेट की अपील भी की. मगर बाद में जो सच्चाई सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली थी।
तीसरे अंपायर ने वीडियो रिप्ले में देखा कि लैथम का पैर स्टंप्स पर नहीं लगा था. मगर इशान ने ही जानबूझकर स्टंप्स पर घंटियां बजाईं. ईशान ने ये हरकत मजाक के तौर पर की थी। बड़े पर्दे पर तीसरे अंपायर का रिप्ले दिखाए जाने के दौरान ईशान मुस्कुराते हुए नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने ईशान की हरकत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ख़ास बात यह है कि इस रीप्ले को देखकर भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने आप को किसी तरह से जाहिर नहीं किया.
यादव ने अपना ओवर पूरा किया। टॉम ने आखिरी गेंद पर एक रन लिया और अगले ओवर में बैटिंग के लिए लौटे। दिलचस्प बात यह है कि लाथम ने भारत की बैटिंग के दौरान हार्दिक पांड्या को स्टंप आउट कर आउट किया। मगर यह फैसला विवादास्पद रहा। तभी तो कहा जा रहा है कि ईशान ने मजाक के तौर पर यह हरकत की है।
मगर जब मैदान पर ये सब चल रहा था तब कमेंट्री बॉक्स से कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर को लगा कि इशान की ये हरकत बेहद गलत है. गावस्कर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ईशान ने जो किया उसे क्रिकेट नहीं कहा जा सकता। गावस्कर के साथ कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने भी कहा कि अगर ईशान ने इसे मजाक के तौर पर किया होता तो उन्हें अपील नहीं करनी चाहिए थी।
--Advertisement--