img

यहूदी देश इजरायल को बार बार युद्ध की खुली धमकी देने वाले ईरान ने अबकी बार सीधा हमला करने का ऐलान कर दिया है। ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने डेट तय करने के साथ ही टारगेट फिक्स कर दिया है।

दरअसल, बीते एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर इजराइल के हवाई हमले ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के सीनियर कमांडर मोहम्मद रेजा जैदी की मौत हो गई थी। हवाई हमले में ईरान के टॉप सैन्य अफसर भी मारे गए थे। तब से ही खामेनेई विश्व के सामने इजरायल पर हमले की धमकी देकर मिडिल ईस्ट में तबाही का प्लान बनाने में जुटे हैं। इजराइल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं। ईरान अब तक हमास, हिजबुल्ला और हूती दहशतगर्दों के सहारे इजरायल पर हमले कर रहा था।

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट की मानें तो ईरान ने अब सीधा इजराइल पर हमले का फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। इजराइल में विनाशकारी तबाही मचाने के लिए ईरान परमाणु हथियार बनाने पर भी तेजी से काम कर रहा है।

खुफिया रिपोर्ट के साथ अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि डेडली वेपन और मिसाइल बनाने में महारत हासिल कर चुके ईरान ने परमाणु बम बनाने के सारे साजो सामान जुटा लिए हैं और अपने परमाणु केंद्र को अभेद किले में तब्दील कर दिया है। अपने दूतावास पर इजराइल के हमले से बौखलाए खामेनेई कभी भी इजराइल पर हमला करने का ट्रिगर दबा सकते हैं।

--Advertisement--