img

इजरायल और हमास के मध्य युद्ध जारी है। इस कड़ी में इजरायल सरकार ने इस तबाही को 9/11 करार दे दिया है। साथ ही फिलिस्तीनी संस्था पर बुजुर्गों और बच्चों को निशाना बनाने के इल्जाम लगाए हैं। खबर है कि संघर्ष में अब तक 998 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि सन् 2011 सितंबर में अलकायदा ने अमेरिका में कई ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।

इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने कहा, ये हमारा नौ 11 है। उन्होंने इल्जाम लगाया कि हमास इजरायल की बर्बादी चाहता है। प्रवक्ता ने कहा, उन्होंने बुजुर्गों, आम जनता और बच्चों को निशाना बनाया। एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 600 से ज्यादा इजरायली लोगों की मौत हुई है और 400 घायल हुए हैं। जबकि फिलिस्तीन में ये आंकड़ा 413 बताया जा रहा है।

ऐसे में अब इजरायल ने हमास के विरूद्ध सैन्य कार्रवाई तेज करने की तैयारी कर ली है। रविवार को ही इजरायल सरकार ने युद्ध जैसे हालात होने की बात कही थी। शनिवार को पीएम नेतन्याहू ने कसम खाई थी कि हमास इसकी कीमत चुकाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि अब इस युद्ध में कितना वक्त लगेगा। ये बहुत मुश्किल होने वाला है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने हमास को मिटाने के लिए खतरनाक प्लान तैयार कर रहा है। 
 

--Advertisement--