img

Up Kiran, Digital Desk: इजरायली सेना अब पूरे गाजा पट्टी पर कब्जा करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगुवाई वाली इजरायली सुरक्षा कैबिनेट (सरकार के प्रमुख सुरक्षा मंत्रियों का समूह) ने एक ऐसी योजना को मंजूरी दे दी है जिसके तहत इजरायली सेना पूरे गाजा पर कब्जा कर लेगी और अनिश्चित काल तक वहां बनी रहेगी।

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब इजरायल और हमास के बीच अमेरिका की कोशिशों से हुआ संघर्ष विराम समझौता नाकाम हो चुका है। इसके बाद मार्च महीने से ही इजरायली सेना (IDF) ने गाजा पट्टी पर भीषण हमले तेज कर दिए थे, जिनमें अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और इजरायल ने बड़े इलाके पर नियंत्रण भी कर लिया है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने दो अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने सोमवार सुबह-सुबह हुई वोटिंग में इस योजना को मंजूरी दी। इसके कुछ ही घंटे पहले इजरायली सेना प्रमुख ने हजारों रिजर्व सैनिकों (जरूरत पड़ने पर बुलाए जाने वाले सैनिक) को तैयार रहने के लिए कहा था।

अगर यह योजना लागू होती है, तो इसका मतलब होगा कि इजरायल गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई को बहुत बड़े पैमाने पर बढ़ा देगा। इससे वहां पहले से ही चल रहा गंभीर मानवीय संकट और भी भयानक हो सकता है।

इजरायली सरकार का कहना है कि यह कदम हमास पर बंधकों को छोड़ने और इजरायल की शर्तों पर युद्ध विराम के लिए बातचीत करने का दबाव बनाने की कोशिश का हिस्सा है। अधिकारियों के मुताबिक, इस नई योजना का मकसद इजरायल को हमास को हराने के अपने युद्ध लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करना है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल का अभी गाजा के लगभग 50 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण है। युद्धविराम टूटने से पहले ही इजरायल ने गाजा में खाना, ईंधन और पानी जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई रोक दी थी, जिससे करीब 19 महीनों से चल रहे इस युद्ध का सबसे बुरा मानवीय संकट पैदा हो गया है। इस नई योजना से हालात और बिगड़ने की आशंका है

--Advertisement--