img

BJP मुखिया जेपी नड्डा आने वाली नौ व दस तारीख को उत्तराखंड आ सकते हैं। उनका पहले दो मर्तबा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित के बाद ये तीसरी बार आने का प्रोग्राम तय हुआ है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते पहले फरवरी के आखिरी हफ्ते और फिर दो मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आने वाले थे, मगर पहले दिल्ली में लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों की व्यस्तता के चलते और फिर मौसम के खलल के चलते उनका दौरा रद्द हो गया था। जेपी को हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में तीन बड़े राजनीतिक मंचों में शामिल होना था। बीजेपी ने उनके दौरे की तैयारी भी कर ली थी। अब एक मर्तबा फिर बीजेपी ने नड्डा के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का 02 मार्च को प्रस्तावित दौरा मौसम के चलते रद्द हुआ था जबकि इससे पहले फरवरी के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों की व्यस्तता के चलते दौरा कैंसिल हो गया था। अब 9 या 10 मार्च को होना है और आज दोनों दिन में से एक दिन का निर्धारण होना है। हमने 10 मार्च के कार्यक्रम के लिए अनुरोध किया है। 

--Advertisement--