_1956167127.png)
Up Kiran, Digital Desk: सुरक्षाबल में देश सेवा कर रहे बिहार के एक जवान के घर में मातम पसरा हुआ है। ये जवान जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के रहने वाले इस जवान का नाम अंकित यादव था।
मंगलवार रात उरी सेक्टर में अचानक गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। भारतीय सेना के अन्य जवानों ने अंकित को तत्काल इलाज के लिए देवी पोस्ट पहुंचाया। दो से ढाई घंटे के इलाज के बाद बुधवार सुबह 6:15 बजे अंकित यादव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बाढ़ के बीच गांव में पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर
इस समय अंकित यादव के गांव पर कोसी नदी का कहर बरस रहा है। पूरे गांव में चारों तरफ पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल है। बाढ़ के बीच ही शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां उन्हें आखिरी सलामी दी गई। पूरे गांव में जहां बाढ़ के कारण मायूसी छाई हुई थी, वहीं शहीद के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने से माहौल और भी गमगीन हो गया।
अंकित अपने पीछे अपनी पत्नी रूबी देवी, चार साल के बेटे कीनू बाबू और दो साल की बेटी को छोड़ गए हैं. शहीद अंकित यादव के परिवार का देश सेवा का एक लंबा इतिहास रहा है. उनके पिता का नाम लक्ष्मी यादव है. अंकित के बड़े भाई निरंजन यादव, मिथिलेश यादव (आरपीएफ) और मुकेश यादव (सेना से रिटायर्ड) भी देश की सेवा कर चुके हैं।
--Advertisement--