img

Jodhpur news: आज के वैज्ञानिक दौर में भी जोधपुर की राशन दुकानों पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है। राशन लेने आए लोगों को बायोमेट्रिक स्कैनिंग के लिए कंबल ओढ़ना पड़ रहा है। इस पूरी घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें आवाम राशन दुकानों पर कंबल ओढ़कर अंगूठे और आई-स्कैनिंग करा रहे हैं।

क्यों करनी पड़ रही है कंबल के नीचे स्कैनिंग

दरअसल, राजस्थान में राशन वितरण को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए आधार बेस्ड थंब इंप्रेशन (फिंगरप्रिंट) और आई-स्कैनिंग की व्यवस्था लागू की गई है। मगर जोधपुर की कई राशन दुकानों पर अत्यधिक रोशनी के कारण बायोमेट्रिक स्कैनर सही से काम नहीं कर रहे।

स्कैनिंग के लिए अंधेरे की जरूरत होती है मगर दुकान में ज्यादा रोशनी होने के कारण सिस्टम ठीक से स्कैन नहीं कर पा रहा। दुकानदारों ने समाधान के रूप में आवाम को कंबल ओढ़ाकर स्कैनिंग शुरू कर दी, ताकि रोशनी कम हो और स्कैनिंग सही से हो सके। इस असामान्य प्रक्रिया से लोग हैरान हैं, मगर राशन लेने के लिए उन्हें मजबूरी में यह तरीका अपनाना पड़ रहा है। ये अनोखा दृश्य कैमरे में कैद होकर इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। एक यूजर ने लिखा कि अब राशन के लिए कंबल अनिवार्य कर देना चाहिए।
 

--Advertisement--