Up Kiran, Digital Desk: नया साल आते ही गुरु की चाल में बड़े बदलाव होंगे। 11 मार्च 2026 को गुरु वक्री से मार्गी हो जाएंगे। फिर 2 जून को मिथुन से कर्क में जाएंगे। 31 अक्टूबर को कर्क से सिंह में प्रवेश करेंगे और 13 दिसंबर 2026 को फिर वक्री हो जाएंगे। ये सारी हलचल सिर्फ तीन राशियों को खासा लाभ देने वाली है।
मेष वालों की आर्थिक मुश्किलें होंगी दूर
मेष राशि वाले पिछले कुछ समय से पैसों की तंगी झेल रहे थे। अब मार्च से हालात बदलने शुरू हो जाएंगे। नौकरी में तरक्की के मौके आएंगे। पुराने कर्ज चुकाने का रास्ता बनेगा। जो लोग शादी के लिए परेशान थे उनके लिए भी अच्छे रिश्ते आएंगे। बस मेहनत और धैर्य बनाए रखें।
मिथुन वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ
मिथुन राशि के लिए तो गुरु मार्गी होना जैसे लॉटरी लगना है। आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे। लटके हुए प्रोजेक्ट पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट दोनों मिलने के योग हैं। निवेश करने का मन बना रहे हैं तो मार्च के बाद का समय बेस्ट रहेगा।
वृश्चिक वालों के बैंक बैलेंस में इजाफा
वृश्चिक राशि वाले समाज में इज्जत और बैंक में पैसा दोनों देखेंगे। संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे। बड़े फैसले सोच-समझकर लेने हैं लेकिन कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति पहले से कहीं बेहतर रहेगी।
बाकी राशियों को भी मिलेगा कुछ न कुछ फायदा
हालांकि सबसे ज्यादा लाभ इन तीन राशियों को होगा लेकिन गुरु की सीधी चाल से बाकी राशियों के लिए भी रुके हुए काम बनने लगेंगे। बस थोड़ा सब्र रखें। गुरु की अतिचारी चाल 2032 तक चलेगी इसलिए लंबे समय तक अच्छे दिन आने के संकेत हैं।
_1027058460_100x75.jpg)
_1175783350_100x75.png)
_319404030_100x75.jpg)
_1706407364_100x75.png)
_1218573922_100x75.png)