Up Kiran, Digital Desk: बरसापारा स्टेडियम की हरी पिच पर सुबह का सत्र चल रहा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को अपने कप्तान टेम्बा बावुमा से बड़ी उम्मीदें थीं। और बावुमा ने निराश नहीं किया। जैसे ही रवींद्र जडेजा का एक ढीला ओवर आया तो मिडऑफ के ऊपर से करारा चौका जड़कर बावुमा ने इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर उनके 1000 रन पूरे हो गए।
सिर्फ 20 पारियों में मुकाम तक पहुंचे
ये उपलब्धि कोई मामूली नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक सिर्फ आठ कप्तान ही ये कारनामा कर पाए थे। बावुमा नौवें नाम हैं। सबसे खास बात ये कि उन्होंने ये रन सिर्फ 20 पारियों में बनाए। इससे तेज तो सिर्फ लीजेंड ग्रेम स्मिथ ही रहे जिन्होंने 17 पारियों में हजार का आंकड़ा छुआ था। मतलब बावुमा अब अफ्रीकी सरज़मीं के दूसरे सबसे तेज कप्तान बन गए हैं।
शॉन पॉलक को भी पछाड़ा
इतना ही नहीं। जैसे ही बावुमा ने 31 रन बनाए उन्होंने अपने ही देश के महान ऑलराउंडर शॉन पॉलक को पीछे छोड़ दिया। पॉलक ने कप्तानी में 26 टेस्ट खेलते हुए 998 रन बनाए थे और वो रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहा। अब बावुमा उनसे आगे निकल चुके हैं। हालांकि पारी में वो 92 गेंद खेलकर 41 रन पर आउट हो गए लेकिन जो काम करना था वो हो चुका था। पांच चौकों से सजी उनकी पारी ने साबित कर दिया कि दबाव में भी वो शांत दिमाग से खेल सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के टॉप कप्तानी स्कोरर अभी भी स्मिथ
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तानों की रन लिस्ट में ग्रेम स्मिथ बहुत दूर हैं। उनके नाम 8647 रन दर्ज हैं। उसके बाद हैंसी क्रोनिए 2833 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। फाफ डु प्लेसिस ने 2219 रन बनाए। बावुमा अभी शुरुआत में हैं लेकिन जिस तरह की जुझारूपन वो दिखा रहे हैं उससे लगता है कि आने वाले सालों में वो इस लिस्ट में काफी ऊपर तक जाएंगे।

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)