img

लोकसभा इलेक्शन के लिए पंजाब पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज जालंधर में रोड शो करेंगे। ये रोड शो शाम करीब 4 बजे शहर के मध्य लवकुश चौक से शुरू होकर भगत सिंह चौक के पास खत्म होगा।

जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल लवकुश चौक के पास लोगों को संबोधित भी करेंगे। आम आदमी पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व कल से ही रोड शो की तैयारियों में जुटा हुआ है। जालंधर में सीएम केजरीवाल आप कैंडिडेट पवन कुमार टीनू के लिए वोट मांगेंगे।

सीएम केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर जालंधर शहर में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। सीएम केजरीवाल के रोड शो रूट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ ही सीएम के रोड शो के रूट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही सिविल वर्दी में कर्मचारियों और अफसरों को भी रूट पर तैनात करने को कहा गया है।

राघव चड्ढा लुधियाना और खन्ना में रोड शो करेंगे

राघव चड्ढा आज दोपहर 1 बजे के बाद रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करना शुरू करेंगे। वह सबसे पहले साहनेवाल दीप कॉलोनी, ढंडारी खुर्द फोक पॉइंट पहुंचेंगे। यहां से वह पायल विधानसभा क्षेत्र के एसबीएस नगर में लोगों से मुलाकात करेंगे। चड्ढा शाम 4 बजे खन्ना के कृष्णा नगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। चड्ढा लोकसभा क्षेत्र श्री फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट गुरप्रीत सिंह जीपी और लुधियाना से अशोक पराशर पप्पी के लिए लोगों से समर्थन मांगेंगे।

--Advertisement--