img

Shahrukh Khan Income: IPL 2025 का आगाज हो चुका है। पहला मैच केकेआर और आरसीबी का था। इसमें कोहली की टीम ने मैच जीत लिया। तो वहीं इस मुकाबले में सभी की नजरें न सिर्फ मैदान पर थी बल्कि स्टैंड्स में अपनी टीम को चीयर करते बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर भी थी। ऐसे में आईये जानते हैं केकेआर के मालिक शाहरुख खान अपनी इस टीम से कितना कमाते हैं।

शाहरुख खान केकेआर के को-ऑनर हैं। हर साल अपनी टीम के साथ मैदान पर उतरते हैं और इस बार भी उनकी मौजूदगी से माहौल में चार चांद लगने की उम्मीद है। पिछले साल 2024 में शाहरुख की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था और इस बार भी वे अपनी टीम से ऐसी ही उम्मीदें लगाए बैठे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख की ये टीम उनके लिए हर साल नोटों की बारिश लेकर आती है? उनकी कमाई का आंकड़ा ऐसा है कि सुनकर आप चौंक जाएंगे।

किंग खान बॉलीवुड में तो कमाई के मामले में बादशाह हैं ही। मगर आईपीएल में भी उनकी कमाई किसी से कम नहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हर टीम को टीवी प्रसारण और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का एक हिस्सा देता है। शाहरुख अपनी टीम केकेआर के जरिए ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, बीसीसीआई के इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी से मोटी रकम कमाते हैं।

सूत्रों के अनुसार, किंग खान हर साल आईपीएल से 240 से  275 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। इसमें से लगभग 100 करोड़ रुपये वे अपनी टीम के खर्च में लगाते हैं। इसमें खिलाड़ियों की खरीद से लेकर मैनेजमेंट तक का खर्च शामिल है। इस हिसाब से कोलकाता प्रति वर्ष लगभग 155 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाती है।