img

Bigg Boss 16 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही दिन दूर है। इस वक्त Bigg Boss हाउस में ग्रैंड फिनाले वीक चल रहा है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि विनर कौन होगा। Bigg Boss के 16वें सीजन की TRP लाने में अर्चना गौतम का अहम रोल रहा है. मगर इसके बावजूद जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, ऐसा लग रहा है कि वह जीत से काफी दूर हैं. पूरे सीजन में अर्चना कई कारणों से चर्चा में रहीं। मगर उनका खेल अब उनके खिलाफ जाता नजर आ रहा है।

कई बार देखा गया है कि कलर्स का चेहरा Bigg Boss का विनर बना है। रुबीना दिलाइक, दीपिका कक्कड़, सिद्धार्थ शुक्ला.. कलर्स चैनल के साथ काम कर चुके थे और Bigg Boss के विनर भी रह चुके हैं। इस बार भी कलर्स का चेहरा हैं प्रियंका चाहर चौधरी, ऐसे में उनके नाम की खूब चर्चा है. अर्चना कलर्स का चेहरा भी नहीं हैं और उन्होंने किसी सीरियल में काम नहीं किया है। वह सीजन में एक बार बाहर भी जाती थी। गौहर खान के अलावा आज तक कोई भी कंटेस्टेंट विनर नहीं बना जो Bigg Boss के घर से निकलकर वापस लौटा हो.

आपको बता दें कि अर्चना को एंटरटेनमेंट क्वीन कहा जाता है। इस सीजन में उन्होंने अपनी कॉमेडी और हरकतों से दर्शकों को खूब हंसाया। मगर इन सबका एक दूसरा पहलू भी है। एंटरटेनमेंट क्वीन के साथ-साथ अर्चना को 'वैम्प' भी कहा गया है। कई लोगों को उनकी आवाज, उनकी बोली और उनकी बातें पसंद नहीं आती हैं। क्योंकि गुस्से में अर्चना दर्शकों को भी चौंका देती हैं। इस वजह से उनकी नकारात्मक छवि बनी है।