
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चार इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इन चारों नक्सलियों पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ बीजापुर के घने जंगलों में उस समय हुई जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। कुछ घंटों तक चली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों के शव बरामद किए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान क्षेत्रीय कमांडर स्तर के सक्रिय कैडर के रूप में की गई है, जिनमें से दो पर 5-5 लाख और बाकी दो पर 3-3 लाख का इनाम था। मौके से एके-47 राइफल, इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
बीजापुर एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और अभियान अभी भी जारी है।
इस कार्रवाई से इलाके में नक्सलियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने सुरक्षाबलों की इस बहादुरी की सराहना की है और कहा है कि भविष्य में भी इस तरह के ऑपरेशन जारी रहेंगे।
--Advertisement--