पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है। कारण है हाफिज सईद, जो मुंबई में 26 11 आतंकी हमले का मास्टर माइंड था। मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का इस वक्त हाल बेहाल है।
वजह है उसका बेटा कमालुद्दीन जो इस वक्त गायब है। अब हाफिज का बेटा कहां है इस बात की जानकारी आईएसआई तक को नहीं है। अब सवाल उठता है कि आखिर आतंकी हाफिज सईद का बेटा अचानक से कहां गुम हो गया है। दरअसल पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैय्यबा का सरगना हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद 26 सितंबर से लापता है।
सूत्रों के अनुसार हाफिज का बेटा आखिरी दफा पेशावर में नजर आया था, जहां हाफिज के बेटे कमालुद्दीन को तीन अंजान लोग कार में लेकर कहीं चले गए थे। उसे ऐसे लोग उठाकर ले गए हैं जिनके बारे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भी नहीं पता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है, मगर उनके हाथ अभी तक कुछ भी अता पता नहीं लग पाया है। कहा जा रहा है कि अगला नंबर हाफिज सईद का होगा।
_276619839_100x75.png)
_1887069552_100x75.png)
_141406548_100x75.png)
_1550227029_100x75.png)
_885051867_100x75.png)