img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत इलाके में सोमवार की देर रात एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। मामूली कहासुनी ने ऐसा रूप लिया कि एक परिवार का चिराग बुझ गया। एक युवक की सिर्फ ₹100 को लेकर हुई बहस के बाद बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

किराए की शराब बनी मौत की वजह
पसेवा गांव के रहने वाले 48 वर्षीय अरविंद चौहान ने गांव के ही एक व्यक्ति, अलगू राम से शराब लाने के लिए ₹100 दिए थे। लेकिन जब अलगू राम शराब लेकर नहीं आया और अरविंद ने पैसे वापस मांगे, तो बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह तकरार हिंसक रूप में बदल गई।

झगड़ा बना खूनी संघर्ष, मौके पर मचा कोहराम
गुस्से में आगबबूला हुए अलगू राम ने पहले गाली-गलौज की और फिर अरविंद पर जानलेवा हमला कर दिया। लात-घूंसों के बाद किसी भारी चीज़ से वार किया गया, जिससे अरविंद बेहोश होकर गिर पड़े। परिवार वालों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अफसोस, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में अरविंद की मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम, आरोपी पहुंचा पुलिस की गिरफ्त में
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी गुड़िया ने पति की हत्या का आरोप सीधे अलगू राम पर लगाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है।