Up kiran,Digital Desk : अपनी फिटनेस, शानदार डांस और एनर्जी के लिए पहचाने जाने वाले ऋतिक रोशन हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गए, जब वह एक पार्टी में बैसाखी के सहारे चलते नजर आए। गोल्डी बहल और सोनाली बेंद्रे के घर आयोजित पार्टी में ऋतिक को इस हालत में देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई और सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई कि आखिर ‘डुग्गू’ को हुआ क्या है। अब खुद ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी हेल्थ पर खुलकर बात की है और हमेशा की तरह मजाकिया अंदाज में सच्चाई सामने रखी है।
बैसाखी के सहारे पार्टी में पहुंचे ऋतिक
बीते दिन वायरल हुए वीडियो में ऋतिक रोशन बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दिए। आमतौर पर बेहद फिट और एक्टिव नजर आने वाले ऋतिक को इस तरह देखकर उनके चाहने वाले हैरान रह गए। पार्टी से सामने आए वीडियो और तस्वीरों के बाद फैंस लगातार उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर करने लगे।
ऋतिक का खुलासा: ‘घुटने ने ले ली दो दिन की छुट्टी’
इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि उनका शरीर थोड़ा अलग तरह से काम करता है और कई बार शरीर के अलग-अलग हिस्से अचानक ‘ऑफ’ मोड में चले जाते हैं। मजाकिया अंदाज में ऋतिक ने बताया कि उनका बायां घुटना अचानक दो दिन के लिए छुट्टी पर चला गया था, इसी वजह से उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने इसे अपने लिए ‘न्यू नॉर्मल’ बताया।
‘मेरा शरीर बाकी लोगों से थोड़ा अलग है’
ऋतिक ने पोस्ट में लिखा कि उनके शरीर के हर हिस्से का अपना एक ऑन-ऑफ बटन है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका बायां पैर, बायां कंधा और दायां टखना कभी-कभी अचानक काम करना बंद कर देते हैं। यह सब उनके लिए अब आम बात हो चुकी है। ऋतिक के मुताबिक, इसी वजह से उन्हें ऐसे अनुभव मिलते हैं, जो आम लोगों को नहीं मिलते।
डायलॉग बोलते वक्त भी होती है अजीब स्थिति
ऋतिक रोशन ने अपने नोट में एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि कभी-कभी उनकी जबान कुछ शब्द बोलने से इनकार कर देती है। उदाहरण देते हुए उन्होंने लिखा कि एक बार सेट पर ‘डिनर’ शब्द बोलना अचानक बंद हो गया और मजबूरी में उन्हें डायलॉग में बार-बार ‘लंच’ कहना पड़ा। इस अजीब स्थिति से सेट पर मौजूद डायरेक्टर और टीम पूरी तरह कंफ्यूज हो गई, लेकिन अंत में सब इसे मजाक में लेने लगे।
सेंस ऑफ ह्यूमर बना सबसे बड़ी ताकत
ऋतिक ने माना कि इस तरह की स्थितियों में उनका सेंस ऑफ ह्यूमर ही सबसे बड़ी ताकत बनता है। उन्होंने लिखा कि गंभीर हालात में भी हंसने की क्षमता उन्हें संभलने में मदद करती है। अपने एनिमेटेड एक्सप्रेशंस और मजाकिया अंदाज से वह मुश्किल पलों को भी हल्का बना लेते हैं।
फैंस को दिया भरोसा
अपने इस खुले और ईमानदार पोस्ट के जरिए ऋतिक रोशन ने फैंस को यह भी संदेश दिया कि वह हालात से पूरी तरह वाकिफ हैं और खुद को संभालना जानते हैं। उनकी यह बेबाकी और आत्मविश्वास एक बार फिर फैंस का दिल जीत रहा है।
_2043432532_100x75.png)
_171381304_100x75.png)
_426497779_100x75.png)

