img

Up Kiran, Digital Desk: दुनिया भर में हवाई यात्रा (Air Travel) को अब भी सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद सफर माना जाता है। एयरलाइंस कंपनियां भी यही दावा करती हैं कि वे यात्रियों को न सिर्फ वक्त की बचत बल्कि पूरी सुरक्षा मुहैया कराती हैं — और इसके एवज में मोटा किराया वसूलती हैं। मगर हाल के दिनों में जो हवाई हादसे सामने आए हैं या टलते-टलते बचे हैं, उन्होंने इस दावे पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल एक वीडियो ने तो लोगों के मन में दहशत और बढ़ा दी है।

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक स्पाइसजेट की फ्लाइट आसमान में बुरी तरह हिचकोले खा रही है। यात्री डर के मारे चिल्ला रहे हैं और उन्हें अपनी जान बचने की उम्मीद खत्म होती दिख रही है। वीडियो इतना डरावना है कि जिसे भी दिखे, उसकी भी सांसें थम जाएं।

झटकों से घबराए यात्रियों ने लगाए धार्मिक नारे

वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही विमान लैंडिंग के लिए रनवे के पास आता है तो उसमें अचानक तेज झटके लगते हैं। माना जा रहा है कि खराब मौसम या कोई तकनीकी दिक्कत इसकी वजह हो सकती है। पहले तो विमान सुरक्षित उतर नहीं पाता और दोबारा टेकऑफ कर जाता है। दूसरी कोशिश में जैसे-तैसे फ्लाइट रनवे पर उतरती है, लेकिन इस दौरान यात्री इतने घबरा जाते हैं कि वे एकजुट होकर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने लगते हैं।

पिछले दिनों हादसों की बढ़ती फेहरिस्त

बीते कुछ हफ्तों में हवाई हादसों के आंकड़े डरा देने वाले रहे हैं। अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एक फ्लाइट का क्रैश सबसे बड़ा उदाहरण रहा जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अमरनाथ यात्रा के दौरान एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इन घटनाओं के बीच कई बार तकनीकी खामी आने पर फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ी है।

--Advertisement--