img

Up Kiran, Digital Desk: केरल की राजनीति में बड़ा भूकंप आ गया है। पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटाथिल पर एक महिला ने रेप का सीधा आरोप लगाया है। यह खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। पार्टी ने अब उन्हें साफ मना कर दिया। आइए समझते हैं इस पूरे घटनाक्रम को।

मामला तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने अगस्त में खुलासा किया। उन्होंने किसी युवा नेता पर अश्लील संदेश भेजने का दावा किया। नाम तो नहीं लिया लेकिन बीजेपी और सीपीआई(एम) ने सीधे राहुल की ओर उंगली उठाई। इसके बाद और महिलाएं सामने आईं। एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर फैल गई। उसमें कथित तौर पर राहुल एक महिला को बच्चा गिराने की सलाह देते सुनाई देते हैं। ऊपर से जान से मारने की धमकी भी। यह सब सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

अब ताजा मोड़ आया है। एक पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मिलकर पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि राहुल ने शादी का झांसा देकर उनके साथ दोबारा दुष्कर्म किया। गर्भ ठहरने पर उनके दोस्त जॉबी जोसेफ ने गोलियां दीं। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। धमकी दी कि चुप रहो वरना जान से मार देंगे। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की। बीएनएस की कई धाराएं लगीं। यौन शोषण, जबरन गर्भपात, मारपीट, घर में घुसना और धमकी सब शामिल। जॉबी को भी आरोपी बनाया गया।

राहुल केरल पलक्कड़ MLA रेप केस में फरार हैं। उनका फोन बंद है। ऑफिस लॉक। पुलिस तलाश रही है। गुरुवार को तिरुवनंतपुरम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी। जज एस नजीरा ने साफ कहा कि ऐसे गंभीर अपराध में छूट नहीं मिल सकती।