Up Kiran, Digital Desk: कल सुबह उस वक्त हर तरफ अफरा-तफरी मच गई जब सऊदी अरब के मदीना शहर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 को अचानक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। वजह थी प्लेन में बम होने की धमकी।
दरअसल हैदराबाद एयरपोर्ट पर किसी ने एक ईमेल भेजकर कहा कि इस फ्लाइट में बम रखा हुआ है। खबर जैसे ही पायलट को मिली उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की। सबसे करीबी हवाई अड्डा अहमदाबाद का था इसलिए फ्लाइट को वहीं डायवर्ट कर दिया गया।
विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। क्रू मेंबर्स की संख्या 6 थी। जैसे ही प्लेन रनवे पर उतरा पूरा एयरपोर्ट अलर्ट मोड में आ गया। लोकल पुलिस, CISF और NDRF की टीमें फौरन पहुंचीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर टर्मिनल के एक अलग हिस्से में ले जाया गया।
अहमदाबाद पुलिस के डीसीपी अतुल कुमार बंसल ने बताया कि अभी तक किसी यात्री पर शक करने की कोई वजह नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में भी प्लेन के अंदर कोई खतरनाक चीज नहीं मिली। फिर भी बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीम हर कोने की बारीकी से तलाशी ले रही है।
डीसीपी साहब ने कहा, “जब तक हम सौ फीसदी संतुष्ट नहीं हो जाते तब तक इस विमान को उड़ने नहीं देंगे। यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है।”
इंडिगो एयरलाइंस ने भी बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा कि फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद डायवर्ट किया गया और सारी जरूरी प्रक्रियाएं चल रही हैं। यात्रियों को जल्द ही दूसरी फ्लाइट से हैदराबाद भेजने की कोशिश की जा रही है।
_17950010_100x75.png)
_552135763_100x75.png)
_1054507306_100x75.png)
_316096633_100x75.png)
_1006617077_100x75.png)