Up Kiran, Digital Desk: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया से निकलकर सियासी मैदान में उतरने वाले पवन सिंह एक बार फिर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस बार खबर है कि वे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के जरिये एनडीए के टिकट पर आरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यानी वही RLSP, जिसका सामना उन्होंने कुछ वक्त पहले चुनावी मैदान में किया था।
लोकसभा में दिया था झटका, अब उसी पार्टी से नजदीकियां
अगर हम 2024 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकी थी। उस समय RLSP के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी उसी सीट से चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन पवन सिंह के मैदान में उतरते ही वोटों का बंटवारा हो गया, और नतीजा ये हुआ कि कुशवाहा को हार का मुंह देखना पड़ा।
अब ऐसा माना जा रहा है कि पवन सिंह उसी कुशवाहा के साथ हाथ मिला सकते हैं, जिससे कभी सियासी टक्कर हुई थी। राजनीति में इसे ‘कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता’ वाली कहावत का ताजा उदाहरण कहा जा सकता है।
दिल्ली में हुई मुलाकातें, बढ़ी अटकलें
सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है। वे बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतुराज सिन्हा के साथ उपेंद्र कुशवाहा से भी मिले। इसके पहले भी उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी राजनीतिक दिशा पर बात की थी।
इन बैठकों ने उनके एनडीए में सक्रिय भूमिका को लेकर अटकलों को और पुख्ता कर दिया है।
_829108739_100x75.png)
_300443291_100x75.png)
_1526448774_100x75.png)

_220789143_100x75.png)