img

छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजना सीएम कन्या विवाह के अंतर्गत दंतेवाड़ा में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं जयंत नाहटा, अनुविभीय अफसर दंतेवाड़ा के विशेष मार्गदर्शन एवं विधायक चैतराम अटामी के चीफ गेस्ट में 300 जोड़ों का सीएम सामूहिक कन्या विवाह 06 मार्च को हाई स्कूल मैदान दंतेवाड़ा में कराया जा रहा है।

इस स्कीम के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए सीएम कन्या विवाह योजना लागू की गई है। योजना के तहत कन्या की आयु 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 से ज्यादा होनी चाहिए। कन्या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली एवं अंत्योदय कार्डधारी परिवार की होनी चाहिए। इसके अलावा वधु एवं उसके परिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए।

योजना के अनुसार, बीपीएल परिवार से संबंधित बालिकाओं के विवाह के लिए राशि 50 हजार रूपए का प्रावधान है, उक्त राशि में से प्रत्येक जोड़ों के लिए राशि 21 हजार रूपए का डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में एवं शेष राशि का इस्तेमाल विवाह सामग्री, उपहार सामग्री एवं आयोजन के आकस्मिक व्यय, टेंट, भोजन, पानी, इत्यादि का व्यवस्था किया जाता है। पैसों तंगी से जूझ रही फैमिली की शादी हेतु सहायता करने के लिए, बाल विवाह को रोकने, समाज में फिजूलखर्ची, दहेज के लेन-देन की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए यह एक खास कदम छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा उठाया गया है। 

--Advertisement--