लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की बात करने वाली बसपा प्रमुख मायावती का इंडिया गटबंधन के लिए क्या दिल पिघलने लगा है। विपक्षी दल भी बसपा को अपने साथ लाने की कवायद में है। सूत्रों से सूत्रों की अगर मानें तो विपक्षी गठबंधन में शामिल लोगों ने मायावती से संपर्क साधा है।
ऐसे में मायावती ने विपक्षी गठबंधन में शामिल होने के लिए एक बड़ी शर्त रखी है, जिसे लेकर मुंबई में होने वाली बैठक में बातचीत की जाएगी। ऐसे में बसपा की शर्तों पर सहमति बनती है तो फिर मायावती भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा होंगी।
सूत्रों की मानें तो विपक्षी गठबंधन ने बसपा प्रमुख से भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क साधा। लेकिन मायावती ने यूपी की कुल 80 सीटों में से 40 सीटों की डिमांड रखी है।
गठबंधन की ओर से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मायावती से बात की है। इसी दौरान मायावती ने पार्टी का रुख उनके सामने रखा और अपनी डिमांड्स भी बताई। विपक्षी गठबंधन की मुम्बई में अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर में होगी। मायावती के साथ गठबंधन और उनकी सीटों की शर्तों को इस बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद ही विपक्षी गठबंधन के बीच सहमति बनती है तो बसपा इंडिया का हिस्सा बन सकती है।
--Advertisement--