img

आने वाले तीन दिन उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ चलते जमकर पानी गिरने और हिमपात के आसार है। आकाशीय बिजली के साथ बहुत पानी बरस सकता है। मौसम महकमे ने तीन मार्च को येलो अलर्ट तो दो मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम विशेषज्ञ ने लोगों को सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं।

आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर तेज गति से हवाओं के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, हरिद्वार और उधम सिंह नगर की जनता को सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि प्रदेश में दो मार्च यानी आज पूरे दिन जमकर बारिश होगी। साथ ही पांच शहरों में भारी से भारी बर्फबारी का ऑरेंज अनुमान है।

आपको बता दें कि आईएमडी ने दो मार्च को उत्तराखंड के उत्तरकारी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में 25 सौ मीटर से तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ साथ समूचे प्रदेश में खूब वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है। 

--Advertisement--