_519952683.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटे से लगातार बरस रही बारिश ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि कई जिलों में जलभराव ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि करीब 29 जिलों में भारी वर्षा और 56 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।
क्यों बरस रहा है इतना पानी?
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब क्षेत्र में बने चक्रवाती दबाव का असर पश्चिमी विक्षोभ को सक्रिय कर रहा है। इस कारण मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में 31 अगस्त से दो सितंबर के बीच कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार बन गए हैं। रविवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सहित तराई के कई हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की गई।
अवध में लगातार बारिश, स्कूल बंद
रविवार देर रात से अवध क्षेत्र के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। हालात को देखते हुए रायबरेली जिले में सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है।
पीलीभीत में बेहाल हालात
पीलीभीत में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को थाम दिया। आठ घंटे तक लगातार हुई बारिश ने सीजन के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
सड़कों पर तीन से चार फुट तक पानी जमा हो गया। कई मोहल्लों में घरों में पानी भरने से लोग परेशान रहे। बाजार पूरी तरह बंद रहे, जबकि यातायात भी बाधित रहा। हालात को देखते हुए सोमवार को कक्षा आठ तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।
येलो अलर्ट वाले जिले
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी।
--Advertisement--