img

हरियाणा पुलिस ने कथित गौरक्षक मोनू मानेसर को कस्टडी में लिया है। मोनू मानेसर को बुलेरो और क्रेटा गाड़ी में आए पुलिसकर्मियों ने उस वक्त हिरासत में लिया जब मोनू मार्किट जा रहा था। हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इस युवक की तलाश एक साल से ज्यादा वक्त से हरियाणा और राजस्थान पुलिस को थी।

राजस्थान के भरतपुर से अगवा करके कत्ल किए गए नासिर और जुनैद के केस में भी नाम आने के बाद मोनू मानेसर छिपा हुआ था। इसके अतिरिक्त हाल ही में नूंह में हुई हिंसा से भी उसका नाम जुड़ा था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस ने किस केस में उसे हिरासत में लिया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार ये खबर सामने आई है कि हरियाणा पुलिस मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है। पहले मोनू मानेसर का भिवानी में दो लोगों के मॉब लिंचिंग करने का आरोप भी लगा था।

हाल ही में हुई नूंह हिंसा में भी उसे जिम्मेदार ठहराया गया था। हरियाणा के नूंह जिले में बीती 30 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था। शोभायात्रा के कुछ दिन पहले मोनू मानेसर ने लोगों से बजरंग दल के सदस्यों द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की थी। बताया जा रहा कि मोनू मानेसर ने यात्रा के एक दिन पहले ही वीडियो जारी करके ऐलान किया था कि वो यात्रा में शामिल होगा। इसके बाद से ही इलाके में तनाव फैलना शुरू हो गया था।

--Advertisement--