img

यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद देश में हलचल का माहौल है। इस मामले में निरंतर बयानबाजी भी जारी है। मुख्तार के परिवार वाले जेल प्रशासन पर तरह तरह के इल्जाम लगा रहे हैं। मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने माफिया डॉन से लेकर सरकार तक पर कई इल्जाम लगाए।

उससे जब ये पूछा गया कि मुख्तार अंसारी की मौत के पीछे रची गई साजिश में किसका हाथ हो सकता है तो उमर अंसारी ने कहा, स्पष्ट रूप से मैं नाम लूंगा। माफिया डॉन ब्रजेश सिंह, दाऊद इब्राहिम का एग्जिक्यूट माफिया डॉन त्रिभुवन सिंह और जो भी अधिकारी इनसे है सरकार की वो और सरकार की भी मंजूरी ये सबका मिला करते थे। ये केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब मिलाकर है।

उमर अंसारी ने आगे कहा, ये कोई एक व्यक्ति के वश की बात नहीं। जेल में जहर पहुंचाना, जेल में जहर देना, तबियत ज्यादा खराब होने पर फिर जहर देना ये सब कुछ सबकी मिलीभगत से है। इसका लाभ सिर्फ ब्रजेश सिंह को होता दिख रहा है। 

--Advertisement--