img

Up Kiran, Digital Desk: जिस फिल्म के अगले हिस्से का इंतज़ार पूरा देश बेसब्री से कर रहा उसकी पहली झलक ने आते ही इंटरनेट पर आग लगा दी है। हम बात कर रहे 'कांतारा: चैप्टर 1' की, जिसके दमदार टीज़र और ऋषभ शेट्टी के रौद्र अवतार को देखकर हर कोई हैरान है। फ़िल्म के दीवानों की इस लिस्ट में अब 'RRR' के ग्लोबल स्टार जूनियर NTR का नाम भी जुड़ गया है।

जूनियर NTR ने 'कांतारा: चैप्टर 1' का फर्स्ट-लुक देखने के बाद इसकी तारीफ़ों के पुल बांध दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे "असाधारण" और "दिव्य" बताया है।

NTR ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

जूनियर NTR ने फ़िल्म की टीम को बधाई देते हुए लिखा, "'कांतारा' की दुनिया बेहद दिलचस्प है। इसकी पहली झलक रोंगटे खड़े कर देने वाली और असाधारण है। ऋषभ शेट्टी और पूरी टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई।"

उन्होंने इस पोस्ट में फ़िल्म के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी, प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर और प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स को भी टैग किया।

क्यों है 'कांतारा' को लेकर इतनी दीवानगी?

पिछले साल आई 'कांतारा' ने सिर्फ़ कन्नड़ सिनेमा में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में तहलका मचा दिया था। अपनी ज़बरदस्त कहानी, शानदार विज़ुअल्स और लोक कथाओं से जुड़े होने की वजह से फ़िल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी।

अब 'कांतारा: चैप्टर 1' इसकी प्रीक्वल होगी, यानी इसमें पहली फ़िल्म से पहले की कहानी दिखाई जाएगी। हाल ही में रिलीज़ हुए इसके फर्स्ट-लुक में ऋषभ शेट्टी का इंटेंस लुक और बैकग्राउंड में बज रहा संगीत लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है।

जब एक इंडस्ट्री का इतना बड़ा स्टार दूसरी इंडस्ट्री के काम की इस तरह खुलकर सराहना करता है, तो यह भारतीय सिनेमा की एकता और ताक़त को दिखाता है। जूनियर NTR की इस तारीफ़ के बाद फ़िल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।