img

आम आदमी पार्टी सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश पर प्रतिदिन 80 करोड़ का कर्ज हो रहा है। पंजाब की सरकार कर्जे पर चल रही है. ये विचार पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्त किये।

सिद्धू ने कहा कि चीफ मिनिस्टर भगवंत मान केवल अपने अफसरों के साथ महंगी उड़ानें ले रहे हैं. सरकार बदलती है मगर नीति नहीं बदलती, अब भी प्रदेश में माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया ही कारोबार कर रहे हैं। जब तक प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा खत्म नहीं होगी तब तक लोगों का भला नहीं हो सकता।

तो वहीं, आप से समझौते को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बड़ी लड़ाई लड़ने और देश को बचाने के लिए समझौता जरूरी है, मगर फिर भी अंतिम फैसला हाईकमान ही लेगा।

अकाली दल द्वारा चलाई जा रही पंजाब बचाओ यात्रा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि पहले खुद को बचाएं और फिर पंजाब के बारे में सोचें।

--Advertisement--