img

बीते वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी तादाद को मद्देनजर रखते हुए अबकी दफा यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार नए बंदोबस्त करने जा रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों के जन सैलाब को काबू करने के लिए योजना बनाई जाएगी।

2023 अप्रैल के तीसरे हफ्ते से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के केवाड़ खुलने की तारीख तय होनी बाकी है। कोरोना आपदा की वजह से 2 वर्ष बाद हुई चारधाम यात्रा में 2023 में 45 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के आने का रिकॉर्ड बना था। कपाट खुलते ही केदारनाथ, बदरीनाथ धाम में क्षमता से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए पहुंच गए। जिस कारण लापरवाही की पोल खुली थी। आईये जानते हैं अबकी बार तीर्थ यात्रियों के लिए सरकार ने किया इंतेजाम किए है।

  • चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य
  • दर्शन के लिए लागू होगा टोकन सिस्टम
  • घोड़े-खच्चरों के लिए होगी गरम पानी की व्यवस्था

आपको बता दें कि यात्रा के दौरान धामों में दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को घंटों तक लाइन में खड़ा होना पड़ता है, मगर इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइन प्रबंधन प्रणाली को लागू किया जाएगा। जिसमें धाम में पहुंचते ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टोकन दिया जाएगा। इस टोकन से दर्शन के लिए समय तय होगा। जिससे श्रद्धालु सरलता पूर्वक दर्शन कर सकेंगे।

--Advertisement--