Golden Temple row: अमृतसर के श्री दरबार साहिब में योग कर रही सोशल मीडिया गर्ल अर्चना मकवाना को पुलिस ने इंवेस्टिगेशन में शामिल होने के लिए नोटिस दिया था। जिसके बाद 5 दिन पहले अर्चना मकवाना ने ईमेल के जरिए अपना बयान दर्ज कराया. एडीसीपी सिटी-1 डॉ. दर्पण अहलूवालिया ने कहा कि जिन मामलों में सजा 7 साल से कम है, उन्हें इंवेस्टिगेशन में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा जाता है।
अर्चना पांच दिन पहले ही इंवेस्टिगेशन में शामिल हुई हैं. उन्होंने ईमेल के जरिए बयान भेजा है. यह मामला थाना कोतवाली का है. उन्होंने बयान में क्या कहा, इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. अगर अर्चना दोषी है तो उसे फौरन पकड़ लिया जाएगा।' याचिका 30 जून को पेश की जानी थी.
अमृतसर पुलिस ने 26 जून को अर्चना मकवाना को नोटिस भेजा था. उन्हें 30 जून को अमृतसर पुलिस के सामने पेश होना था। इसके बाद 5 जुलाई को उन्होंने ईमेल के जरिए बयान देकर अपना पक्ष रखा।
--Advertisement--