उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ पुलिस की मुहिम ने बदमाशों की नींद उड़ा दी है। 'ऑपरेशन लंगड़ा' और 'ऑपरेशन खल्लास' के तहत हो रही सख्त कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। इनामी बदमाश एक-एक करके पुलिस की गोलियों का शिकार हो रहे हैं, जिससे आम जनता में राहत की सांस है तो अपराधियों के बीच डर का माहौल भी पनप रहा है।
8 साल से आतंक फैला रहा था महताब, अब नहीं बच सका
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश महताब उर्फ गलकटा को मुठभेड़ में मार गिराया। जंगलों में देर रात हुई इस भिड़ंत में महताब को तीन गोलियां लगीं—दो सीने में और एक सिर में। पुलिस ने बताया कि महताब लंबे समय से इलाके में दहशत का दूसरा नाम बन चुका था। मुठभेड़ के दौरान महताब और उसके साथी ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसका जवाब पुलिस ने मजबूती से दिया। अब उसका अपराधों भरा सफर यहीं खत्म हो गया।
सहारनपुर में भी पुलिस का एक्शन, एक और गैंगस्टर की हुई विदाई
महज कुछ ही घंटों बाद सहारनपुर में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। महताब का साथी और एक लाख का इनामी इमरान भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इमरान का नाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लूट और डकैती की वारदातों से जुड़ा हुआ था। सहारनपुर में हुई मुठभेड़ में गागलहेड़ी थाना प्रभारी भी घायल हो गए। घटनास्थल से दो पिस्टल, 10 कारतूस, 11,700 रुपये नकद, सोने का कुंडल और दो बाइक बरामद की गईं। इमरान पर 15 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज थे।
कैश लूटकांड का मास्टरमाइंड फरार होकर भी नहीं बच पाया
फिरोजाबाद में रविवार को जो हुआ, उसने साबित कर दिया कि अब अपराधियों की कोई जगह सुरक्षित नहीं। अलीगढ़ का नरेश, जो कि दो करोड़ की लूट का सरगना था, पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी समेत फरार हो गया था। लेकिन महज साढ़े सात घंटे बाद उसे ढूंढ निकाला गया और मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, कैश की बरामदगी के दौरान नरेश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एसपी ग्रामीण बाल-बाल बचे और एक इंस्पेक्टर घायल हो गया।
कैसे हुआ था दो करोड़ की लूट का खेल? जानिए पूरा मामला
30 सितंबर को कानपुर हाईवे पर मक्खनपुर थाना क्षेत्र के पास घुनपई गांव के नजदीक गुजरात की एक कंपनी की गाड़ी से दो करोड़ रुपये की लूट की गई थी। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने नरेश समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ 5 हजार रुपये की रिकवरी की थी। लेकिन नरेश मौका पाकर फरार हो गया था, जिसे फिरोजाबाद में पुलिस ने घेरकर मार गिराया।
                    _1696973302_100x75.png)



_1377347791_100x75.jpg)