img

प्रतापगढ़ : राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा लेकर सोमवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। राहुल गांधी खुली जीप में सवार थे। शो के दौरान समर्थकों ने उनपर पुष्प वर्षा की। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, पीसीसी अध्यक्ष अजय राय, सीएलपी लीडर मोना मिश्रा आदि नेता भी शामिल थे। राहुल ने यहां पर जनता को संबोधित करते हुए मौजूदा बीजेपी, खासकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
 
सर्थकों की भीड़ से उत्साहित राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि देश में 50 फीसदी ओबीसी और 15 फीसदी दलित रहते हैं। आदिवासियो की संख्‍या 8 फीसदीहै। मोदी सरकार इन सभी लोगों को शोषण कर रही है। राहुल ने कहा कि जब मोदी पैदा हुए थे तो वह जनरल कैटिगरी में थे। साल 2000 में उनकी जाति‍ को ओबीसी में डाला गया। देश की मीडिया यह जानकारी आपको कोई नहीं देगा।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को बजट की कोई जानकारी नहीं है। आज केवल 90 लोग देश की सरकार चला रहे हैं। मोदी के पास बैठे लोग तय करते हैं कि बजट का पैसा कहां जाएगा। मोदी को सिर्फ भाषण देना आता है। वह नफरत फैलाना जानते हैं। उन्‍हें अडाणी और अंबानी ने वहां बैठाया है। राहुल गांधी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज नहीं तो कल 73 फीसदी जनता जाग जाएगी। मेरा काम इन 73 फीसदी लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का है। 
 

--Advertisement--