_1133673857.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर सनसनीखेज घटनाक्रम से हिल गई है। योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। दावा है कि एक युवक ने अपने पोस्ट में खुलेआम लिखा कि वह ओपी राजभर को गोली मार देगा।
इस धमकी के सामने आते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खलबली मच गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और खुद ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने बताया कि इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उनके मुताबिक रसड़ा थाने में इस बाबत औपचारिक शिकायत दी जा रही है ताकि पुलिस तत्काल कार्रवाई करे।
अरुण राजभर ने इस पूरे मसले को बेहद गंभीर मानते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पिता की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उनका कहना है कि पिता को पहले भी राजनीतिक विरोधियों से जान का खतरा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया के जरिए खुलेआम धमकी देना बेहद चिंता की बात है।
इधर बलिया के एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और जैसे ही शिकायत की कॉपी मिलेगी, पुलिस टीमें तथ्यों की पड़ताल में जुट जाएंगी। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरी पोस्ट किसने और कहां से डाली।
इस पूरे मामले ने राजभर समर्थकों में चिंता बढ़ा दी है। पार्टी के कई कार्यकर्ता मानते हैं कि ओम प्रकाश राजभर पिछड़े वर्गों के मुद्दों को मुखर होकर उठाते रहे हैं, जिससे विरोधी खेमों में अक्सर नाराजगी देखी जाती है। ऐसे में उनके लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बेहद जरूरी है।
--Advertisement--