_1872305367.png)
Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा। झालावाड़ जिले में एक स्कूल की इमारत गिरने से हुए हादसे के बाद कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया। इस दौरान वे काली पट्टियां बांधकर सदन पहुंचे और सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया।
कांग्रेस का कहना है कि हादसे में मासूम बच्चों की मौत के बाद भी सदन में श्रद्धांजलि नहीं दी गई। इसी के चलते पार्टी नेताओं ने विधानसभा परिसर में मृतकों को मौन श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट और हरीश चौधरी भी इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर बैठकर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
विपक्ष का आरोप है कि राज्यभर में कई स्कूल जर्जर हालत में हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। मरम्मत की जगह लापरवाही बरती जा रही है, जिससे बच्चों की जान खतरे में पड़ रही है।
इसी दौरान सदन में "राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल्ड एंड रेगुलेशन बिल-2025" पर भी चर्चा हुई। इस बिल में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। पहले उल्लंघन पर 2 लाख रुपये और दूसरी बार 5 लाख रुपये का जुर्माना था। अब इसे घटाकर क्रमश: 50 हजार और 2 लाख कर दिया गया है। साथ ही, अब 100 से अधिक छात्रों वाले संस्थानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पहले यह सीमा 50 छात्र थी।