_115155705.png)
Up Kiran, Digital Desk: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म एक बार फिर चर्चा में हैं। 12 अक्टूबर को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। बाबर भले ही सिर्फ़ 23 रन बनाकर आउट हो गए हों, लेकिन इस पारी ने उन्हें एक ऐतिहासिक मुकाम पर पहुँचा दिया।
एशिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने WTC में बनाए 3,000+ रन
30 वर्षीय बाबर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 3,000 रन पूरे करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज़ बनकर रिकॉर्ड कायम किया। सेनुरन मुथुसामी की गेंद पर इनसाइड ऐज से चौका लगाते ही उन्होंने यह आंकड़ा पार किया। अब बाबर के नाम 67 पारियों में 3,021 रन हैं।
इस खास लिस्ट में बाबर ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के जैक क्रॉली उनसे सिर्फ़ 20 रन आगे हैं, लेकिन उन्होंने 95 पारियां खेली हैं जबकि बाबर ने ये आंकड़ा सिर्फ़ 67 पारियों में छू लिया।
मैच की बात करें तो...
पहले टेस्ट में पाकिस्तान की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन कप्तान शान मसूद और ओपनर इमाम उल हक़ ने 161 रन की शानदार साझेदारी की। इस जोड़ी के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने वापसी कर ली।