Up Kiran, Digital Desk : तीनों दोस्तों के शव घर पहुंचने पर घर में मचा कोहराम लोगो ने घर जाकर की शोक संवेदना व्यक्त की अंतिम संस्कार मे उमड़ा जन सैलाव व्यापारियों ने दुकानें बंद कर शोक प्रकट किया
जलालाबाद वृंदावन दर्शन करने जा रहे नगर तीन युवकों की कार हादसे में मृत्यु हो गई जिसमें नगर के तीन युवकों के शव निकुंज गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता ,राजन गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता ,सौरभ बर्मा पुत्र राम किशन बर्मा के शव पोस्टमार्टम होने के बाद मथुरा से जलालाबाद उनके घर पहुंचे तब घर में कोहराम मच गया वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई निकुंज के पिता विजय गुप्ता गश खाकर गिर पड़े मौजूद लोगो ने उठाया पानी पिलाकर समझाया शांत किया लेकिन पुत्र की हुई अचानक मृत्यु से उन्हें तोड़ कर रख दिया वहीं राजन गुप्ता , सौरभ बर्मा का शव पहुंचा तब परिवार में कोहराम मच गया मृतकों के घर पहुंच कर नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की
अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब
जलालाबाद आज मंगलवार सुबह 10 दस बजे सभी मृतकों का एक साथ शव यात्रा निकली जिसमें देखने बालों को आंखें नम हो गई सभी के शव अर्थी स्थल पर पहुंचे जहां परिजनों ने पिंड दान की रस्म अदा की अर्थी स्थल पर जन सैलाब उमड़ा पड़ा लोगो भारी भीड़ की बजह से लंबा लंबा फर्रुखाबाद रोड पर दोनों तरफ लंबा लंबा जाम लग गया
व्यापारियों ने नगर के तीनों युवकों की मृत्यु पर शोक प्रकट किया और नगर का पूरा बाजार बंद रखा और मंडी सीमित में गल्ला व्यापारियों ने अपनी मंडी में अपनी आड़ते रख कर बंद शोक प्रकट किया
तीनों दोस्तों की शव यात्रा एक साथ शुरू हुई
अर्थी स्थल से तीनों दोस्तों की शव यात्रा ढाई घाट के लिए एक साथ शुरू हुई और सभी के शवो की चिताओं को एक साथ सजाया गया जिसमें मृतक युवक निकुंज गुप्ता के भाई आकाश गुप्ता , राजन गुप्ता , के छोटे भाई लबी गुप्ता , सौरभ बर्मा के बड़े भाई गौरव बर्मा ने मुखाग्नि दी
दाई घाट पर नेताओं ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी
सपा के राज पाल कश्यप , ज्योत्सना कश्यप ,विधान सभा अध्यक्ष सुरज पाल यादव ने ढाई घाट पहुंचकर निकुंज गुप्ता के पिता विजय गुप्ता , राजन गुप्ता के पिता राजेश गुप्ता , सौरभ बर्मा के पिता राम किशन बर्मा से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और सांत्वना दी
ढाई घाट पर अंतिम संस्कार में। विधायक हरि प्रकाश बर्मा पूर्व विधायक शरद वीर सिंह, अरुण गुप्ता पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता अनिल गुप्ता बिजेंद्र सिंह यादव दिनेश गुप्ता उर्फ फेनी , संजीव गुप्ता , ओंकार गुप्ता अरुण सिंह उर्फ डेनी , संजीव गुप्ता हरि ओम गुप्ता , दुर्गेश गुप्ता मुनेंद्र गुप्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आदि परिवार को सांत्वना दी और शोक प्रकट किया
_830371199_100x75.png)
_907346001_100x75.png)
_630643623_100x75.png)
_1466407405_100x75.jpeg)
_1137106287_100x75.png)