Up Kiran, Digital Desk: जैसे-जैसे बिहार में चुनावी हलचल तेज़ हो रही है, सीमांचल की सियासत में भी उबाल आने लगा है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर सीधा हमला बोलते हुए विपक्षी एकता की बातों पर सवाल खड़ा कर दिया है।
चार दिन की 'सीमांचल न्याय यात्रा' पर पहुंचे ओवैसी ने किशनगंज में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उन्होंने RJD को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था। उनके मुताबिक, उन्होंने भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए सिर्फ 6 सीटों की मांग की थी, लेकिन राजद की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला।
"हमने गठबंधन चाहा, जवाब नहीं मिला" – ओवैसी
मंगलवार शाम किशनगंज पहुंचे ओवैसी का बुधवार को 9 अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का शेड्यूल था। इसी दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने RJD को साथ आने का प्रस्ताव दिया था ताकि भाजपा से मुकाबला किया जा सके, लेकिन उन्हें शायद जवाब देने की फुर्सत नहीं है।"
यह बयान उस वक्त आया है जब राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं और भाजपा को घेरने की कोशिश में विपक्षी दल एकजुट होने का दावा कर रहे हैं।
'वोट कटवा' के आरोपों पर तीखा जवाब
रुईधासा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने उन्हें 'वोट काटने वाला' कहने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मेरे कारण वोट नहीं कटते। सच्चाई ये है कि जिनका वोट कटता है, उनका वोटर खुद मोदी की गोद में जा बैठता है। AIMIM ने कभी भाजपा का साथ नहीं दिया।"
उन्होंने तीन तलाक जैसे मुद्दों पर भी भाजपा की आलोचना की और खुद को हमेशा धर्मनिरपेक्ष राजनीति का हिमायती बताया।
"हैदराबाद से हूं, चांद से नहीं"
अपने 'बाहरी नेता' कहे जाने के आरोपों पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, "हां, मैं हैदराबाद से आया हूं, चांद से नहीं। जो हरियाणा से आकर बिहार से सांसद बन जाता है, उस पर किसी को आपत्ति नहीं होती, लेकिन मुझे लेकर सवाल उठते हैं। जब तक जिंदा हूं, सीमांचल आता रहूंगा।"
इस बयान के ज़रिए ओवैसी ने खुद को सीमांचल के साथ जुड़ा हुआ बताते हुए स्थानीय लोगों से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की कोशिश की।
"संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है भाजपा"
AIMIM प्रमुख ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वह संविधान और धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने की कोशिश में लगी है। उन्होंने सीमांचल को उपेक्षित बताते हुए वहां के लोगों के अधिकारों की बात उठाई। उनके साथ मंच पर मौजूद AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि ओवैसी लगातार सीमांचल की आवाज़ उठा रहे हैं।
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)