
घटना है कानपुर के जीटी रोड सिटी क्लब के पास की, जहाँ भाजपा सभासद और उनके पति ने एक शख्स को सड़क पर अपने चमचों से इतना ज्यादा पिटवाया कि वो शख्स अधमरा हो गया। उसका सिर फट गया और आंखों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। मगर बीजेपी सभासद और उसके पति ने ऐसा क्यों किया ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल सभासद सौम्या शुक्ला और उनके पति अंकित शुक्ला की गाड़ी एक युवक अमोल दीप सिंह की गाड़ी से टकरा गई थी। इस मामूली सी टक्कर के बाद सभासद के पति इतने ज़्यादा भड़क गए कि फिर उन्होंने अमोल दीप की खूब पिटाई कर दी।
यही नहीं बीच बचाव करने आई उस युवक की पत्नी को भी सभासद के पति और उसके बाउंसरों ने पीट दिया। मारपीट इतनी बुरी तरह की गई कि युवक को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाना पड़ा और वहां उसकी हालत बहुत गंभीर है। वहीं पीड़ित युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। और तो और आरोपी अभी तक खुले घूम रहे हैं।