पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए 2 नवंबर को इस बच्ची आकांक्षा से जो वादा किया था, उसे निभाया है।
उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा। मैंने तुम्हारी तस्वीर देखी है। तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो। पीएम मोदी ने इस पत्र को लिखकर अपने उस वादे को पूरा कर दिया है। याद दिला दें कि बच्ची ने पीएम मोदी का स्केच बनाया था।
बता दें कि चुनावी रण छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी हुंकार भर रहे हैं। आज वो छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रैली कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए 2 नवंबर को इस बच्ची आकांक्षा से जो वादा किया था, उसे निभाया है। पीएम मोदी ने कहा था कि मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा।
_61298034_100x75.png)
_2070312618_100x75.jpg)
_1982306502_100x75.png)
_989994207_100x75.png)
_1497499301_100x75.jpg)