हाल के दिनों में सनातन धर्म को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से काफी विवादित बयान सुनने को मिले। ये बयान दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में सत्ता पर विराजमान डीएमके के नेताओं की तरफ से थे।
कोई ने सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया कहा तो किसी ने एचआईवी से तुलना कर दी। वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया के नेताओं में किसी ने विरोध किया तो किसी ने इन बयानों पर चुप्पी साध ली। बीजेपी पहले दिन से इस मामले में हमलावर तो दिखी मगर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और सनातन पर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कहा विपक्ष की नीयत है कि भारत को जिन विचारों ने इतने सालों तक जोड़ा है उसे तबाह कर दो. जिस सनातन के जरिए अहिल्याबाई होल्कर ने महिलाओं का विकास किया. ये गठबंधन उसे खत्म करना चाहता है. जिस सनातन को गांधीजी ने सारी जिंदगी माना, उनके अंतिम शब्द बने हे राम, ये इंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं. ये सनातन को खत्म करना चाहते हैं।
--Advertisement--