img

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। मगर इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों को बीते 4 महीनों से मैच फीस व सैलेरी नहीं मिली है।

ऐसे में अब पाक क्रिकेटरों ने आईसीसी वर्ल्ड कप के प्रमोशनल और स्पॉन्सरशिप के लोगो का बहिष्कार करने की धमकी दे डाली है। मगर इसी खबर के सामने आने के बाद से ही क्रिकट के गलियारों में एक बार फिर से पाक क्रिकेट की किरकिरी हो गई है।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त किन हालातों से जूझ रही है ये किसी से भी छिपा नहीं है। मगर कुछ ही वक्त पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने क्रिकेटरों की सैलेरी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी करने वाला है। मगर यहां तो मामला कुछ और ही नज़र आ रहा है। बढ़ोतरी तो छोड़िए अब खिलाड़ियों को उनके हक के पैसे भी नहीं मिल पा रहे।

ऐसे में पाकिस्तान टीम के एक खिलाड़ी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम से बात करते हुए अपने एक बयान में कहा, हम फ्री में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। मगर सवाल ये है कि क्या हम इस स्पॉन्सरशिप के लोगो को प्रमोट क्यों करें जो बोर्ड से जुड़ा हुआ है। इस तरह हम प्रचार की गतिविधियों और बाकी इवेंट में हिस्सा लेने से मना कर सकते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान हम आईसीसी के कमर्शियल एडवरटाइजमेंट और गतिविधियों से नहीं जुड़ेंगे।

--Advertisement--