img

train late: उत्तर पश्चिम रेलवे के अलग अलग पटरियों पर लिंक रैक की देरी के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस और सिरसा-तिलकब्रिज ट्रेनें अपने तय वक्त से देरी से रवाना होंगी।

ये ट्रेन चलेगी 8 घंटे देरी से

अजमेर से सियालदाह जाने वाली गाड़ी नंबर 12988 बैक टू बैक देरी से चल रही है। जिससे यात्रियों को बहुत समस्या हो रही है। आमतौर पर ये ट्रेन दो से तीन घंटे की देरी से चलती थी। मगर आज ये 8 घंटे 40 मिनट की देरी से रात 21:30 बजे रवाना होगी। जबकि इसका तय वक्त दोपहर 12:50 बजे था। इससे यात्रियों को घंटों प्लेटफॉर्म पर वेट करना पड़ेगा। जिससे स्टेशन पर भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है।

4 घंटे लेट ये ट्रेन 

तो वहीं रेल नंबर 14086 सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रेस अपने तय वक्त 2:50 बजे की बजाय 4 घंटे 25 मिनट की देरी से शाम 7:15 बजे रवाना होगी। इन दोनों रेलगाड़ियों के लेट होने से यात्रियों की आगे की यात्रा प्रभावित हो सकती है। स्पेशली उन लोगों को ज्यादा परेशानी होगी, जो कनेक्टिंग ट्रेनों पर निर्भर हैं।

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी रेल गाड़ियों की स्थिति की अपडेट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से लेते रहें।