
Protest Against Donald Trump and Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप को इन दिनों अमेरिका में अपने नागरिकों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को हजारों अमेरिकी नागरिकों ने अमेरिका के विभिन्न शहरों में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ रैलियां कीं।
बताया जा रहा है कि इन रैलियों का उद्देश्य टैरिफ, छंटनी, अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति और मानवाधिकारों सहित कई मुद्दों पर अपना विरोध व्यक्त करना है। ये प्रदर्शनकारी ट्रंप प्रशासन के कई कार्यकारी आदेशों के खिलाफ भी सड़कों पर उतरे हैं।
सरकारी कर्मचारियों में कटौती से लेकर व्यापार शुल्क और नागरिक स्वतंत्रता के उल्लंघन तक ट्रंप की नीतियों का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, फ्लोरिडा, कोलोराडो और लॉस एंजिल्स सहित कई शहरों में रैलियां आयोजित कीं।
न्यूयॉर्क स्थित चित्रकार शाइना केसनर ने कहा कि वह इस प्रदर्शन से बहुत नाराज हैं। इस सरकार की नीतियां सही नहीं लगतीं। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमारे पास लगभग 100 लोग हैं जो इस प्रशासन के खिलाफ विरोध करने के लिए बस और वैन से न्यू हैम्पशायर से आए हैं। हम विश्व भर में अपने सहयोगियों को खो रहे हैं, तथा इससे हमारे देश में भी लोगों को भारी नुकसान हो रहा है।
आपको बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद संभालते ही घोषणा की थी कि अब अमेरिका में सिर्फ दो ही लिंग होंगे, यानी पुरुष और महिला। तीसरे लिंग के लोगों को कहीं भी जगह नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन के दौरान तीसरे लिंग का मुद्दा भी उठाया जा रहा है।